बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सन्देश लेकर महिला बाइकर टीम हुई रवाना --

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सन्देश लेकर महिला बाइकर टीम हुई रवाना —

Exclusive News UP Special News

लखनऊ(जनमत). लखनऊ के पांच कालिदास स्थित अपने सरकारी आवास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाइकिंग क्वीन टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन महिलाओ वाली यह टीम 25 देशो की यात्रा पर रहेगी। 25 हजार किलोमीटर की महिलाओ की यह यात्रा स्पेन में जाकर सम्पन्न होगी। यात्रा का मकसद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ समेत महिलाओ से संबंधित अन्य मुद्दों पर लोगो को जागरूक करना है । साथ ही यह यात्रा नारी गौरव थीम पर आधारित होगी। बाकिंग क्वीन की ये महिलाये गुजरात की रहने वाली है। इनके नाम रुपाली, जीनत और डॉक्टर सरिता मेहता है।

बाइकिंग क्वीन टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जब नरेंद्र मोदी मोदी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने थे तभी से उन्होंने हर वर्ग को साथ में लेकर देश के अंदर सर्वागीण विकास की आधारशिला रख दी थी। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की योजनाओं में महिलाओ की जागरूकता और उनके सशक्तिकरण कार्यक्रम प्राथमिकता पर है। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओ से संबंधी अन्य योजनाओ का भी जिक्र किया।

टीम की सदस्य डॉक्टर सरिता मेहता  ने बताया कि सशक्त नारी अभियान का मैसेज लेकर वह यात्रा पर जा रही है।इससे पहले वह 10 देशो की यात्रा कर भी चुकी है। डॉक्टरों मेहता ने बताया कि 25 देशो की यह यात्रा यहाँ की पवित्र भूमि से शुरू कर रही है।