बेरोजगारी के चलते देश के युवाओं में हैं “हताशा का माहौल”…

UP Special News

सोनभद्र (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने  NRU  की मांग को लेकर देश भर मे प्रदर्ह्सन की बात कही है, आपको बता दे कि एनआरयु- नेशनल रजिस्टर आफ अनइंप्लॉयमेंट की मांग को लेकर  युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है.

इसी कड़ी में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने रॉबर्ट्सगंज नगर के सिंचाई डाक बंगला मे प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि भाजपा सरकार  ने सबसे ज्यादा  परेशान और नुकसान  देश के युवाओं का किए है, आज जहां देश में नौकरियां न के बराबर हैं वहीँ दूसरी तरफ आए दिन उपक्रमों का बंद होना और सरकारी निगमों की बोलियाँ लगना जारी है जिससे रोजगार के अवसर समाप्त होते जा रहें हैं. इस सरकार ने वादा तो करोडो नौकरियों का किया लेकिन इस दौरान  बेरोजगारी ने 45 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के पांच में से दो युवा शिक्षा और प्रशिक्षण के अभाव के चलते बेरोजगार हो रहे है। एक तरफ जहां किसान आत्महत्या कर रहा है वहीं दूसरी तरफ देश का युवा भी नौकरी न मिलने की वजह से हताश और निराश है और आत्महत्या करने को मजबूर है. भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. जिसके चलते  नेशनल रजिस्टर आफ अनइंप्लॉयमेंट की माग की जा रही है.

Posted By:- Ankush Pal