बैंक में कैश काउन्टर के पास लगी आग से हड़कम्प

बैंक में कैश काउन्टर के पास लगी आग से हड़कम्प

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना विकासनगर इलाके में देर रात बहुमंजिला ईमारत में स्थित एक बैंक में आग लगने से हड़कम्प मच गया । गनीमत रही कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। साथ ही हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बैंक में रक्खे महत्वपूर्ण दस्तावेज जरूर जलकर राख हो गए। आग लगने की घटना थाना विकास नगर के मामा चौराहे के पास स्थित एक  बहुमंजिला ईमारत धनश्री अपार्टमेंट की  है। यहाँ पर अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर फेडरल बैंक का संचालन किया जा जाता है। देर रात बैंक से लोगों ने धुआँ उठना देखा तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को भी दी।

मौके पर सरकारी विभाग के कर्मियों के पहुंचने से पहले ही धुएं ने धीरे – धीरे दूसरी और तीसरी मजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच आग की खबर से अपार्टमेंट में अफरा तफरी मच गई। हालांकि समय रहते हुए अपार्टमेंट को खाली करा लिया और मौके पर पहुंचे कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद न सिर्फ आग को बढ़ने से रोका बल्कि उस पर पूरी तरह से काबू भी पा लिया। हादसे में फिलहाल कोई घायल या फिर किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन महत्वपूर्व दस्तावेज जरूर ख़ाक हो गए। बताया जा रहा है कि जहा पर आग लगी थी वही पर कैश काउंटर भी था। हालांकि कैश पूरी तरह से सुरक्षित है। घटना के पीछे की वजह फिलहाल शार्ट सर्किट बताई गई है। इसके बावजूद पुलिस अधिकारी सोनम कुमार का कहना है कि अगर मामले में कोई तहरीर आती है तो उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।