कौशाम्बी/जनमत/27 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में बैटरी को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच मार-पीट हो गयी। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दिया। सूचना पर पहुची पुलिस के सामने भी दबंगो ने दुकानदार को मारा पीटा। भीड़ में मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। वहीं मौके पर रही पुलिस ने दोनों को थाने लेकर गयी।
बतादें कि यह घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे की है। जहाँ भरवारी के रहने वाले विजय पांडेय मंझनपुर कस्बे में बैटरी की दुकान खोल रखे है। बताया जा रहा है कि ओसा गाँव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार कुछ महीने पहले दुकानदार से बैटरी लेकर गया था और बैटरी कुछ महीनों में ही खराब हो गई, तो वह वापस करने पहुँचा। इस दौरान दुकानदार ने बैटरी चेक करने के बाद सही होने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और दोनो पक्ष मारपीट शुरू कर दिया। धर्मेंद्र की तरफ से उनके साथ मंगल तिवारी, सिद्धार्थ तिवारी, अजय तिवारी आदि पहुँचे और दुकानदार को मारने पीटने लगे।
मारपीट की सूचना पर मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन दबंग पुलिस के सामने भी मारपीट करते रहे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके मामले को शांत कराया और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मारपीट के दौरान का वीडियो वही खड़े किसी सख्स ने बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा पूरे मामले की जांच वीडियो के आधार पर कर रही है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो मंझनपुर का बताया जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुँच कर आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
REPORTED BY RAHUL BHATT
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR