भदोही/जनमत/09 दिसम्बर 2024। सनातनी आस्था में परम्परागत उत्पाद से भदोही के हुनरमंद जेल बंदी बुनकर हाजिरी लगायेंगें। बुनकरों द्वारा कालीन पर महाकुम्भ 2025 का लोगो व अन्य धार्मिक छवि उकेरी जा रही है। जानकारी के अनुसार प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में जेल कारागार भदोही के उत्पाद का स्टॉल भी लगेगा। महाकुम्भ में अतिथियों को भेंट करने व स्टॉल लगाने हेतु जेलबंदियों द्वारा आकर्षक मखमली कालीन बनाई जा रही है। इसके साथ ही धार्मिक, देवी-देवताओं की प्रतिमा, जानवरों के छवियों पर विविध प्रकार के कालीनों की बुनाई हो रही है।
भदोही के जेलबंदियो द्वारा निर्मित हैंगिंग कालीन अयोध्या के श्रीराम मंदिर में भी शोभा बढ़ा रही है। भदोही के जेलबंदियों द्वारा निर्मित कालीन निर्यातकों के जरिये विदेशों तक रंगत बिखेर चुकी है। मौजूदा समय में 31 जेलबन्दी बुनकरी का काम कर रहे हैं। जेल प्रशासन द्वारा जनपदीय उत्पाद के संवर्धन हेतु सतत प्रयास किये जा रहे है। उत्पाद के प्रोत्साहन व बिक्री के लिए जेल के बाहर आउटलेट संचालित हो रहा है। बुनकरों को कालीन बनाने के एवज में पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता है। यह जानकारी जेल अधीक्षक अभिषेक सिंह ने दी ।
REPORTED BY ANAND TIWARI
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR