फतेहपुर/जनमत। यूपी के फतेहपुर जिले में जहानाबाद सराय होली के बूथ संख्या 339 पर भाजपा व सपा समर्थक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा के वोटर को वोट नहीं डालने दिया जा रहा था जिससे वाद विवाद बढ़ गया। सूचना पर पहुंची भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पर भी हमला किया गया। मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरीके उनको गाड़ी तक पहुंचाया। वहीं पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद हालत पर काबू पाया गया।
भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा पर गंभीर आरोप लगाए और इस पूरे प्रकरण की शिकायत भी की है। साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि समाजवादी पार्टी के लोगों का दृश्य देखकर सचमुच आज मुझे पश्चिम बंगाल याद आ गया। भाजपा सरकार में उस गांव में जिस तरह मुझे अकेले घेर कर मारने का प्रयास किया गया, पत्थर फेंका गया। यदि मेरे पास सिक्योरिटी नहीं होती तो आज कुछ भी हो सकता था। अब मुझे लग रहा है कि चार दिन पहले जो मुझे सूचना मिली थी वह बिल्कुल सही सूचना थी। उनको मालूम था कि मैं अकेले होगी लेकिन मेरे साथ चार-पांच सिक्योरिटी वाले हैं जिसके कारण में वहां पर बच गई। वहीं चुनाव बहिष्कार को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा निवेदन है बहिष्कार समाधान नहीं है जहां भी कोई दिक्कत आए हम उसका समाधान करेंगे। मैं अपील करती हूं कि आए अपना मतदान करें। यही एक दिन है कि लोकतांत्रिक देश के महापर्व में अपने मत का प्रयोग करें।
REPORT BY – BHIM SHANKAR
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR