शाहजहाँपुर (जनमत ) :- शाहजहाँपुर में 11 मई को निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके लिए नामांकन जमा करने का आज अंतिम दिन है। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने नामांकन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। नामांकन स्थल के बाहर फोर्स लगाई गई |
आपको बता दे नगर निगम शाहजहाँपुर में अर्चना वर्मा के भाजपा में जाने के बाद सपा ने माला राठौर को मेयर प्रत्याशी बनाया है। माला राठौर के ससुर सर्वेश राठौर सपा के पूर्व नगर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रह चुके हैं। सोमवार दोपहर सपा नेताओं के साथ माला राठौर का नामांकन करने पहुँची । तो वहीं , शाहजहाँपुर सोमवार को महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराया। इससे पहले खिरनीबाग रामलीला मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया।
इसके बाद वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सहकारिता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर, सांसद अरुण सागर आदि के साथ अर्चना वर्मा कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष पहुँची । उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला साथ ही मीडिया से रूबरू होते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा अर्चना वर्मा के भाजपा में शामिल होने से शाहजहाँपुर नगर निगम में खुशी की लहर दौड़ गयी है और जो लोग भाजपा से मेयर का टिकट मांग रहे थे वो सभी खुश है और मंच पर उपस्थित थे |
अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा लोग सपा छोड़कर आ रहे है अगर लोगों को सपा में सम्मान मिल रहा होता तो सपा छोड़ कर क्यों आते अर्चना वर्मा भी सपा की गुटवाजी का शिकार थी उनको सपा में घुटन महसूस हो रही थी |