संभल (जनमत ) :- जनपद संभल में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने थाना परिसर में धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने खंड विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। खंड विकास अधिकारी पवासा ने छुट्टा पशुओं को लेकर किसान यूनियन के आंदोलन करने वाले कार्यकर्ताओं पर सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एफआईआर के विरोध में कार्यकर्ता थाना में पहुँचे थे।
जनपद संभल के बहजोई थाना में भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक कार्यकर्ता पहुँचे और कार्यकर्ताओं ने खंड विकास अधिकारी पवांसा द्वारा किसानों पर मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि धरना प्रदर्शन करना हमारा मौलिक अधिकार है। 2 दिन पूर्व किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विकासखंड परिसर पवांसा में छुट्टा पशुओं को लेकर आंदोलन किया था। खंड विकास अधिकारी पवांसा ने किसान यूनियन के पदाधिकारी समेत 16 किसानों पर बहजोई थाना में सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया था।
इसी के विरोध में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता थाना परिसर में धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर व क्षेत्राधिकारी बहजोई को ज्ञापन सौंपा और कहाँ किसानों की गिरफ्तारी नहीं होनी चाहिए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।