भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों और एसएसबी जवानों के बीच ” झड़प”…

UP Special News

महराजगंज (जनमत) :  भारत नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सिमा पर हाल फिलहाल तस्करी को लेकर भारतीय जवान पूरी तरह से मुश्तैद हैं. इसी कड़ी में तस्करों और एसएसबी जवानों के बीच जमकर मारपीट हो गया। अवैध सामग्रियों को भारत से नेपाल पार करने से रोकने पर उग्र तस्करों ने एसएसबी के जवानों के साथ मारपीट कर एक जवान को घायल कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक़ भारत – नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे निचलौल थानाक्षेत्र के कनमिसवा के रास्ते तस्कर भारत से नेपाल राष्ट्र में तस्करी के जरिये अवैध सामग्रियों को पार करा रहे थे तभी पेट्रोलिंग कर रहे एसएसबी के जवानों ने उक्त तस्करों को रोकने का प्रयास किया। जवानों द्वारा तस्करों को रोकना तस्करों को नागवार गुजरा। इसी दौरान तस्करों के एक समूह ने एसएसबी जवानों को घेरकर अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। दोनो के बीच हुए मारपीट में एसएसबी के कई जवानों को चोट आई साथ ही एक जवान गंभीर रुप से चोटिल हो गया।

REPORT- NAVEEN MISHRA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…