अयोध्या :- कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहाँ देश के कई क्षेत्रो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीँ अयोध्या भी पिछले कई दिनों से लगातार बारिश के चलते लोग बुरी तरह से बेहाल हो गएँ हैं. सरयू नदी के तटीय इलाकों में बसे गांवों में लोगों का बुरा हाल हो गया है. प्रकृति की मार झेल रहे ग्रामीणों को राहत सामग्री भी समय से नहीं नसीब हो पा रही है.
वहीँ लगातार बारिश के चलते मुख्य सड़क से संपर्क टूटने के बाद निचले क्षेत्रों में लोगों को राहत सामग्री और मवेशियों के लिए चारा पहुंचाने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी समय से राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की बात कह रहे हैं।सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. ऐसे में नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं।अयोध्या के ग्रामीण अंचलों की तस्वीर जिले के खस्ताहाल हहालातों को बयां करने के लिए काफी है, जहाँ जलभराव से लोगों के घरों में पानी जा रहा है और मजबूर ग्रामीण पलायन करने को विवश हो गएँ हैं.
Posted By:- Ankush Pal,
Reported By:- Azam Khan.