लखनऊ(जनमत) :- उत्तर प्रदेश में भीषण बारिश से हालत बेकाबू हो गए हैं. वहीँ आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीँ बारिश की कारण जहाँ शहरों में भीषण जलभराव के बीच जीवन अस्त वस्त हो गया वहीँ रास्तो पर पानी भर जाने से हालत बद से बदत्तर हो गया है. इसी की साथ ही बारिश को लेकर के जिला प्रशासन की तयारियो की पोल भी खुल गयी है.
इस घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत कई जनपद के जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अपने जनपद में तत्काल राहत कार्य प्रभावी रूप से प्रारम्भ कराएँ आयुर साथ ही दैवीय आपदा से हुई क्षति का आकलन कराकर विस्तृत आख्या राहत आयुक्त कार्यालय को भेजें. इसी साथ ही उन इलाको का भ्रमण भी करें जहाँ बारिश के कारण स्थितियां अनुकूल नहीं हैं और हर प्रकार से लोगो को राहत पहुचाने का कार्य किया जा