भेड़िए के दहशत से ग्रामीण हुए “बेहाल”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत) :- यूपी के फतेहपुर जिले के दो थाना क्षेत्र के दो गांवों में पहले एक भेड़िए ने एक मवेशी के बच्चे को अपना निवाला बनाया लिया वहीं दूसरी जगह महिला पर हमला करने वाले शियार को भेड़िया समझकर पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। भेड़िए की दहशत से ग्रामीणों में काफी डर और दिन रात लाठी डंडा लेकर भेड़िए की तलाश कर रहे हैं। भेड़िया होने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है साथ ही लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।वहीं इस मामले में डीएफओ का कहना है की ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी लेकिन ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के चक पैगंबरपुर गांव निवासी मातादीन अपनी भैंस व उसके डेढ़ माह के बच्चे को घर के बाहर बांधे हुए था ग्रामीणों का आरोप है की गुरुवार की रात भेड़िया आया और भैंस के बच्चे को अपना निवाला बना लिया जब तक हमलोग जागे तब तक बच्चे के पीछे का पूरा हिस्सा खा चुका था और लोगों की चीख पुकार सुनते हुए भाग गया।वही गांव में भेड़िया के आने की सूचना पर दहशत का माहोल है, जिससे लोग घर के बाहर लेटना बंद कर दिया है साथ ही ग्रामीण लाठी डंडा लेकर भेड़िए की तलाश में जुट गए हैं।दूसरा मामला जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के थूरियानी गांव का है जहां गुरुवार की रात घर के बाहर सो रही महिला को अपना शिकार बना डाला जिससे महिला घायल हो गई वहीं ग्रामीणों ने महिला की चीख पुकार मौके पर पहुंचकर भेड़िया समझकर शियार को मार डाला। घटना की सूचना पर वन विभाग की मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

REPORT- BHEEM SHANKAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…