बस्ती (जनमत) :- उत्तर प्रदेश सरकार भले ही सरकारी दफ्तरों को भ्रष्टाचार मुक्त होने का दावा कर रही हो लेकिन दिया तले ही अँधेरे ने वास कर रखा है. वहीँ प्रदेश के बस्ती जिले में इन दिनों आरटीओ ऑफिस की जो तस्वीरें वायरल हो रही है… वो प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने के लिए काफी है….
पूरा मामला बस्ती जिले के आरटीओ ऑफिस का है…. जहां पर बाबू फाइलों को आगे बढ़ाने के नाम पर पैसे लेते हुए साफ़ …. दिख रहा है। पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद …. जब हमारी टीम जिम्मेदार अधिकारियों से इस संबंध में बात करने के लिए पहुंची तो जिम्मेदार अधिकारी कैमरे के सामने कन्नी काटते नजर आए…. जिससे साफ होता है कि जिम्मेदार अधिकारी आरोपी बाबू को बचाने में लगे हुए हैं …. अब देखना ये होगा कि आरोपी बाबू पर विभाग कब और कैसी कार्रवाई करता है।