अलीगढ़(जनमत) :- उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है. प्रदेश भर से भ्रूण हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जो जिला प्रशासन पर कहीं न कहीं सवालिया निशान ज़रूर लगाते हैं, विभाग के अधिकारियों द्वारा हॉस्पिटल में लिंग परीक्षण संबंधी निरीक्षण महज खानापूर्ति के लिए किए जाते हैं, जिसकी एक बानगी जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मसूदाबाद बस स्टैंड पर देखने को मिली. जानकारी के मुताबिक यहाँ तीन माह के शिशु का शव नाले में तैरता मिला. वहीँ मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने शव को नाले से बाहर निकाला और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीँ सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिशु के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इस प्रकरण पर अलीगढ़ एसएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की जा रही है, जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, अगर किसी अस्पताल द्वारा भ्रूण हत्या का मामला सामने आता है, तो उस अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।