हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई के मल्लावां कोतवाली इलाके में मल्लावां बिलग्राम से भाजपा विधायक आशीष सिंह आशु के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री मंत्री सतीश महाना ने कांग्रेस और विपक्षी दलों को निशाने पर लिया।उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल में किसी की भी नागरिकता छीनने का कोई एक्ट ही नहीं है और जब एक्ट नहीं है तो विपक्षी दल बिना वजह से भ्रामक प्रचार क्यों कर रहे हैं। रेल किराया बढ़ाए जाने पर मंत्री ने कहा सुविधाएं भी बढ़ी हैं और यह जो किराया बढ़ा है इससे जनता को कोई खास नुकसान नहीं होने वाला है।
मंत्री ने कहाकि कांग्रेस दंगाइयों के साथ खड़ी है इसका मतलब उन्होंने दंगा कराने का काम किया है।कहाकि भाजपा के लोग देश भक्त राष्ट्र भक्ति की भावना से काम करते है।इस प्रकार के लोग और इनकी मांग है कि बांग्लादेश अफगानिस्तान आदि के लोगों को नागरिकता देने की बात कर रहे है जिन्हें देने का कोई मतलब नही है।कहाकि देश के रहने वाले हर व्यक्ति चाहे हिन्दू हो या मुसलमान किसी की नागरिकता छीनने का सवाल नही विषय ही नही और एक्ट नही।आरोप लगाया कि यह लोग इसलिए प्रचारित कर रहे क्योंकि आतंकवादियों को जिन्होंने अपने रिश्तेदारों की तरह से पाला आज उनके लिए कांग्रेस और उनके सारे दल खड़े है।
कहाकि जनता देश की समझदार है इनको सबक सिखाने का काम किया है।मंत्री ने कहाकि प्रियंका जिस तरह तेजी से आई उन्होंने एक सीट पर सिमटा दिया और आने वाले समय मे वह भी नही बचेगी।रेलवे का किराया बढ़ा है सुविधा भी बढ़ी है जनता को सुविधा दी जाती है तो एक दो पैसे से फर्क नही पड़ता जनता की सुविधाओं पर खच होंगे।