मकर संक्रांति पर हिन्दू युवा संगठन ने समरसता सहभोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरज सिंह पहुँचे चंदौली

UP Special News

चंदौली (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली में मकर संक्रांति पर हिन्दू युवा संगठन ने समरसता सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया | जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नीरज सिंह शामिल हुए नीरज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बेटे है और जिले में पहली बार किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे |

विक्रम सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ बातें नीरज सिंह ने अपनी राजनैतिक ताकत का भी एहसास कराया कार्यक्रम में जिले और आसपास के जिलों के तमाम भाजपा नेता कार्यकर्ता शामिल हुए | इस दौरान मकर संक्रांति के अवसर पर गरीबों को कंबल वितरण का भी कार्यक्रम किया गया |

 साथ ही समरसता सबूत में सभी ने एक साथ बैठकर खिचड़ी खाई | इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए नीरज ने कहा कि चन्दौली और उनके पिता की जन्मभूमि है |

उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर यह समरसता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान लोगों में यह भी चर्चा रही कि 2024 चुनाव के मद्देनजर यह ताकत दिखाने का कार्यक्रम है हालांकि नीरज मिशन 2024 की चर्चाओं को नकार गए कहा – यह राजनैतिक नहीं, सामाजिक कार्यक्रम है |

Reported By :- Umesh Singh

Published By :- Vishal Mishra