मथुरा में बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

UP Special News

मथुरा(जनमत) अक्षय तृतीया के अवसर पर मथुरा के सुप्रसिद्ध ठा.बांके बिहारी मंदिर में भक्तो का भारी जन सैलाब  उमड़ा साल में एक बार बिहारी जी के चरण दर्शन के लिए यहाँ भक्त गण देश के कोने कोने से आते है  सभी भक्त बिहारी जी की एक झलक पाने के लिए यहाँ बेताब नज़र आये| आज मंगल वार के दिन अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रभु बांके बिहारी जी के चरण दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तो की भारी भीड़ लग गयी| साल में एक बार होने वाले प्रभु बांके बिहारी जी के चरण दर्शनों के लिए भक्त  देश के कोने कोने से यहाँ आते है   अक्षय तृतीया वाले दिन प्रभु बांके बिहारी जी को सत्तू का भोग लगाया  जाता है|

प्रभु बांके बिहारी जी इस दिन अपने पांव में पाजेब पहनते है उनके चरणों में चन्दन के गोले रखे जाते है साथ ही उनके पुरे शरीर पर चन्दन का लेपन भी किया जाता है/कहा जाता है  की  आज से करीब 500 वर्ष पूर्व स्वामी हरिदास जी ने प्रभु बांके बिहारी जी का चन्दन का लेप  लगाकर उनका श्रृंगार किया था  तभी से चन्दन की लेपन की परम्परा पूरे विश्व में विख्यात है मान्यता के अनुसार आज के दिन जो पुण्य बद्रीनाथ के दर्शन करके मिलते है वही पुण्य बांके बिहारी जी के दर्शन से भी मिलता है।