मथुरा रेलवे स्टेशन  पर काम कर रही महिलाओं ने लगाया प्रताड़ना का “आरोप”…

UP Special News

 

मथुरा (जनमत) :- यूपी के मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रैक में मेंटेनेंस पर काम कर रही कुछ महिलाओं ने स्टेशन पर ही तैनात चीफ सेक्शन इंजीनियर पर मानसिक प्रताड़ना, परेशान करना , एवं अन्य आरोप लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में दिया , महिला के द्वारा बताया गया कि वह SSE/PW/SIM70 की महिला कर्मचारी है। ड्यूटी के दौरान उनको मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है हैं। महिला के द्वारा बताया गया कि चीफ इंजीनियर प्रदीप चंदुल के द्वारा सभी महिला कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।

सभी ड्यूटी करने में अयुतमेत महसूस कर रहे है। महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके प्रतिदिन अभद्र टिप्पणी की जाती है । इयूटी ऑफ होने के बाद भी फोन किया जाता है जो नैतिक मूल्यों के खिलाफ है। सभी महिला कर्मचारी पूर्ण रूप से असुरक्षित है। हम सभी एक साल से मानसिक तनाव में है ,, वही जब चीफ इंजीनियर क्षेत्र प्रदीप चंदूल से बात की गई तो उन्होंने महिला के आरोपी को शरीर सरे से नाकार दिया , एवं उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पूर्व में महिला के काम न करने की गोपनीय रिपोर्ट उन्होंने सीनियर उच्च अधिकारियों को भेजी थी, जिस पर महिला के खिलाफ कार्रवाई हुई इस मामले को निरस्त करने के लिए यह सब किया जा रहा है

REPORT-SAYYED JAHID…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…