प्रतापगढ़(जनमत):- जिला अस्पताल इमरजेंसी में प्रतापगढ़ से प्रयागराज के लिए डॉक्टरों ने मरीज को किया था रेफर दबंगई के बल पर मरीज के परिजनों ने लखनऊ के लिए ले जा रहे थे सरवन के पास मरीज ने तोड़ा दम तो परिजनों ने यह आरोप लगा दिया कि ऑक्सीजन नहीं है। मरीज के तीमारदारों ने एंबुलेंस चालक आदर्श कुमार पांडे की जमकर पिटाई कर दी। जानकारी होने पर एंबुलेंस चालक आक्रोशित हो गए और केस दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।
किसी तरह विभागीय अधिकारियों ने समझाया। कटरा रोड के टेउगा गांव के कृपा शंकर शर्मा एक व्यक्ति एंबुलेंस चालक आदर्श कुमार पांडे जिला अस्पताल की इमरजेंसी से प्रयागराज स्वरूपरानी के लिए डॉक्टरों ने किया था रेफर। जहां मरीज के परिजनों ने दबंगई के बल पर पायलट को कहा कि आप लखनऊ लेकर चलिए तो पायलट ने मरीज को लेकर के जिला अस्पताल से जा रहा था तो ट्यूब अपने घर पर मरीज को 45 मिनट तक एंबुलेंस रोक कर खड़े हुए थे उसके बाद जब एंबुलेंस वहां से चली तो सलमान के पास मरीज की मौत हो जाती है।
जबकि एंबुलेंस चालक ने कहा कि ऑक्सीजन था उसके बाद भी उनके परिजनों ने ऑक्सीजन ना होने का आरोप लगाकर नाराज परिजनों ने चालक की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। हालांकि एंबुलेंस चालक ने दूसरे एंबुलेंस से मरीज को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वहीं सूचना मिलते ही एंबुलेंस चालक आक्रोशित हो गए। सुखपाल नगर सीएससी पर के पास एकत्र हुए एंबुलेंस चालकों ने मरीज के तीमारदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगे।
सूचना मिलने के बाद विभागीय अधिकारी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मामले को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। नगर कोतवाल रविंदर श्रीवास्तव का कहना हैं की मरीज के तीमारदारों ने एंबुलेंस चालक की पिटाई की थी। मामले को सुलझा दिया गया है।