लखनऊ(जनमत). सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सरकारी बंगले में हुए तोड़फोड़ विवाद में जांच कर रही समिति ने उन्हें जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही साथ उन पर 10 लाख रूपए तक का जुरमाना लगाया गया है। जाँच कर रही समिति ने 266 पन्नों की अपनी जांच रिपोर्ट बुधवार को सौंप दी है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो इस रिपोर्ट में 10 लाख रूपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इस जुरमाने की भरपायी के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश को नोटिस भी भेजा जा सकता है।
जब ये खबरें मीडिया में आई तो राज्यपाल राम नाईक ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने के साथ साथ तोड़फोड़ की वीडियोग्राफी कराए जाने के निर्देश भी दिए गए थे। निर्देश के बाद राज्य संपत्ति विभाग ने लोक निर्माण के अधिकारियों की एक जांच समिति बनायी। जांच में इस तथ्य को सही पाया की सरकारी बंगले में तोड़फोड़ की गयी थी। रिपोर्ट में बताया गया कि किचेन, बाथरूम और लाँन की टाइल्स, पाइप, टोटी उखड़े पाए गए थे। पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों ने राज्य संपत्ति विभाग को जांच रिपोर्ट के साथ एक सीडी भी सौंपी है। संपत्ति विभाग ने इसे सीएम ऑफिस भेज दिया है।
ये भी पढ़े –