महराजगंज जिले पर मंडरा रहा बाढ़ का “खतरा”…

UP Special News

महराजगंज (जनमत) :-  नेपाल के द्वारा नदियों में पानी छोड़े जाने के बाद महाराजगंज जनपद में बहने वाली नारायणी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से बाढ़ जैसे हालात बन गए है जिससे सोहगीबरवा समेत कई गांवों में पानी घुस गए है और सैकड़ो एकड़ फसल भी जलमग्न हो गए है । आपको बता दे कि नेपाल में हो रही लगातार बारिश के कारण सोहगीबरवा क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हैं वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अचानक नदियों के जलस्तर बढ़ने के कारण उनके गन्ना और धान की फसल का पूरी तरह से नुकसान हो गए हैं और उन्हें एक बार फिर बाढ़ का खतरा सता रहा है ।

आपको बता दे नेपाल से भारतीय क्षेत्र में बहकर आने वाली नदियों व नालों की उफान से हर साल एक तरफ जहां सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है वही जनपद के कई इलाके बाढ़ से पूरी तरह घिर जाते हैं। कई दर्जन गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट जाता है और लोगों को अपना घर बार छोड़कर ऊंची जगहों पर जाने को मजबूर होना पड़ता है। शासन व प्रशासन की तमाम तैयारियों के बावजूद 2021 के मानसूनी बरसात में नेपाल से निकलकर आए नदियों नालों ने जमकर तबाही मचाई थी। जिसमें जनपद के 120 प्रभावित हुए थे तो 66 गांव पूरी तरह मैरुण्ड हो गए थे। जिससे हजारों एकड़ फसल, सड़क पुलिया सहित ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं इस बार भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है जबकि जिलाधिकारी अनुनय झा की माने तो बाढ़ को लेकर तैयारियां पूरी है उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में नेपाल के नारायणी नदी में चार लाख 40000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिससे सोहगीबरवा क्षेत्र प्रवाहित हुआ था स्थिति अभी सामान्य है वहां पर बाढ़ चौकिया बनाई गई है मेडिकल टीम को लगा दिया गया है और बाढ़ से निपटने की पूरी तैयारियां है ।

REPORT- NAVEEN PRAKASH MISHRA…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…