लखनऊ(जनमत):- पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक अमित कुमार अग्रवाल ने वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर पावस यादव की उपस्थिति में बादशाहनगर तथा निर्माणाधीन सेकेण्ड एण्ट्री, स्टेशन प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु मण्डल रेल प्रबन्धक तथा सम्बन्धित शाखा अधिकारियो को निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (प्रशासन) डा0 कुमार उमेश एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। वही अमित कुमार अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 संजय श्रीवास्तव एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव गोविल एवं मण्डल अधिकारियों की मौजूदगी में बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय का देखरेख किया। इसी के साथ साथ उन्होनें इन्डोर यूनिट में इमरजेन्सी कक्ष, सर्जिकल आई.सी.यू. कक्ष, लेबर रूम, लिनेन एवं औषधि भण्डार, पुरूष वार्ड एवं महिला वार्ड, आपरेषन थियेटर व रजिस्टेªशन एवं ओ.पी.डी ब्लाक को देखा।
अपर महाप्रबन्धक अग्रवाल ने मण्डल में रेल कर्मचारियों की बेहतर चिकित्सा हेतु नवीन चिकित्सा सुविधाऐं एवं पदो के सृजन तथा भर्ती प्रक्रिया पर अधिक कार्य करने पर ज़ोर दिया तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि हमारे कर्मचारियों का चिकित्सालय में नई मशीनों व अच्छी सुविधा के साथ इलाज होना चाहिए। जिसके लिए पूर्वाेत्तर रेलवे के पास फण्ड आवांटित हैं।
Posted By:- Amitabh Chaubey