सीतापुर(जनमत):- खबर यूपी के सीतापुर से है जहां पर महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं वही सूबे के मुख्यमंत्री महिलाओं के सम्मान सशक्तिकरण के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ यूपी की पुलिस सभी मंसूबों पर पानी फेरते हुई नजर आ रही है ताजा मामला सीतापुर जनपद के कोतवाली मिश्रित का है जहां पर मारपीट का मामला सुलझाने गयी पुलिस पर महिला ने बदसलूकी के साथ साथ कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है|
फिलहाल क्षेत्राधिकारी मिश्रीख ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का हवाला दिया| मामला गोंदलामऊ ब्लॉक के लोहोंगपुर गाँव का है। थाना मिश्रीख के कल्ली चौकी क्षेत्र के लोहंगपुर निवासी महिला सती देवी पत्नी रामबिलास ने मिश्रिख कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गाँव के ही निवासी कैलाश ,लवकुश व सुनीत के साथ भूमि विवाद को लेकर झगडा हुवा था उसके बाद कल्ली पुलिस को शिकायत की गई|
मौके पर पहुँची कल्ली पुलिस ने मामला सुलझाने कले बजाय हमसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हमारे साथ अभद्रता करते हुए गालीगलौज की व कपड़े भी फाड़ दिए ।हाल फिलहाल मामला तूल पकड़ता देख क्षेत्रशिकारी मिश्रीख ने जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही वही मामले में क्षेत्राधिकारी मिश्रीख ने बताया कि मामला जानकारी में आया है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।