लखनऊ (जनमत) :- राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित आयरन कोर फिट जिम की तरफ से “मिशन फिट इंडिया” का मोटिवेशनल इवेंट कराया गया। वहीँ जैपुरिया इंस्टिट्यूट के ऑडिटोरियम में हुए इस कार्यक्रम में फिटनेस आइकॉन गुरु मान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान मुख्य अतिथि ने यूथ को “फिट एंड फाइन” रहने के टिप्स भी दिए। साथ ही बताया की भारत और भारतवासियों को फिट रखना ही मेरा मिशन है।
“मैं जहां भी जाता हूं, जितने भी सेमिनार्स अटेंड करता हूं, सभी जगह में यही बताता हूं कि लोग खुद को कैसे फिट रख सकतें हैं. वहीँ ड्रग एडिक्शन पर बोलते हुए बताया की “आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी ड्रग्स ले रहे हैं जो इनकी आने वाली जिंदगी को तबाह कर रहा है। यहां पर सरकार को स्टैंड लेना होगा और जो चीज़ इल्लीगल है उस पर बंदिश लगानी होगी।