चित्रकूट(जनमत) :- उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने दौरा किया और साथ ही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा भी लिया. वहीँ जिला चिकित्सालय में निरिक्षण के दौरान मिली अव्यवस्था और खामियों को देखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और चित्रकूट के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र सिंह को तत्काल कार्यवाही करते हुए पद से हटा दिया गया.
डॉ राजेन्द्र सिंह को संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मंडल, कानपुर भेज दिया गया है. इसके साथ ही बांदा के वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय, डॉ विनोद कुमार को मुख्य चिकित्सधिकारी चित्रकूट बनाया गया है. साथ ही बांदा के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरके गुप्ता को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय कर्वी बनाया गया है.जिसके बाद कर्वी के मौजूदा अधीक्षक डॉ सम्पूर्णानन्द मिश्रा को वरिष्ठ परामर्शदाता बांदा बनाया के पद पर पदस्थ किया गया है.