बांदा (जनमत) :- जिंदगी जीना कौन नहीं चाहता है.. पर अगर जीवन जीना दूभर हो जाए तो मौत भी ज़िन्दगी से हसींन लगती है. ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है. जहाँ एक दलित ने गरीबी के चलते अपनी ज़िन्दगी से परेशान हो चूका है. इसी के साथ ही दलित व्यक्ति के परिवार ने सीएम योगी से मुख्यमंत्री से परिवार सहित इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है। जो की हैरान कर देने वाला है.
यह भी पढ़े-इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री का भाषण होगा ख़ास …
वहीँ दलित परिवार का आरोप है की उसे सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिस कारन उसका पूरा परिवार मुफलिसी में जीवन गुजारने को मजबूर है. वहीँ जानकारी के अनुसार दलित किसान के पास भूमि नहीं है वो भूमिहीन किसान है. वहीँ सिएम योगी को भेजे पत्र में दलित किसान ने कहा है की ,”मेरा परिवार बेहद मुफ्लिसी में जीवन निर्वाह कर रहा है.मेरा घर खंडहरनुमा है जो की छप्पर का कच्चा मकान है. मैंने अपने क्षेत्र के कई अधिकारियों के पास अपनी समस्या को लेकर गया हूँ… पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई. ना ही योजना के अंतर्गत मुझे शौचालय मिला और न ही राशन कार्ड का लाभ ही मुझे मिल पाया है.लिहाजा मेरी गुजारिश है की मुझे इच्छामृत्यु की इजाजत दी जाए।