गाजीपुर (जनमत) :- यूपी के गाजीपुर जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।शहर के आरटीआई मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में कुल 236 युगलों का विवाह संपन्न हुआ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुए इस कार्यक्रम के दौरान सरकार की ओर से पूरे रीति रिवाज से लाभार्थियों की शादी कराई गई।इस दौरान लाभार्थियों में खासा उत्साह नजर आया।
इसी कार्यक्रम के दौरान कुछ लाभार्थियों की ओर से विवाह के दौरान सिंदूर दान न करने की बात भी सामने आई।जबकि कुछ लाभार्थियों पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया।जिस पर प्रशासन ने सभी लाभार्थियों की जांच कराने का दावा किया है। फिलहाल मामले में जिम्मेदारों के द्वारा कार्यवाई किये जाने की बात जरूर कही जा रही है.
REPORT- HASEEN ANSARI…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…