मुजफ्फरनगर (जनमत): उत्तर प्रदेश में अवैध केरोसीन को लेकर सरकार द्वारा बरती गई सख्ती का असर मुजफ्फरनगर में उस समय देखने को मिला जब एक केरोसिन तेल के गोदाम के निकट नाले में बह रहे केरोसिन की वजह से नाले में अचानक आग लग गई और आग धीरे-धीरे नाले में बढ़ती चली गई जिससे नाले के बाहर गाड़ियों की डेंटिंग पेंटिंग की एक वर्कशॉप के सामने रोड पर खड़ी एक गाड़ी और एक स्कूटर भी जलने लगा घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी गई तो दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया तो आग बढ़ती चली गई कुछ ही देर में स्कूटर और कार जलकर राख हो गई संभावना जताई जा रही है कि मिट्टी के तेल के गोदाम से तेल नाले में बहा गया जिसकी वजह से आग लगी है|
मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सर्कुलर रोड का है जहां गांधी आश्रम के सामने नाले में अचानक आग लग गई और आग धीरे-धीरे बढ़ती गई कुछ ही देर में आग गाड़ियों की डेंटिंग पेंटिंग करने की एक वर्कशॉप के सामने खड़ी एक गाड़ी और स्कूटर में भी लग गई जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई तो दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां दमकल विभाग द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया मगर आग बढ़ती चली गई कुछ ही देर में नाले के पास खड़े लोगों ने बोतल और डब्बे उठाकर नाले से केरोसिन तेल भरने शुरू कर दिया
इसके बाद फिर लोगों में तेल की लूट की होड़ मच गई लोग दौड़ दौड़ कर बोतल और बर्तन उठाकर लाने लगे और नाले से मिट्टी का तेल भर भर कर ले जाने लगे एक तरफ दमकल विभाग की टीम आग बुझा रही थी तो दूसरी तरफ तेल की लूट हो रही थी संभावना जताई जा रही है कि सर्कुलर रोड स्थित मिट्टी के तेल के गोदाम से नाले में तेल बहा गया जिस वजह से आग लगी है आग से डेंटिंग पेंटिंग वर्कशॉप मालिक का भी काफी नुकसान हुआ है फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है आखिर नाले में मिट्टी का तेल कहां से आया है और आग कैसे लगी है एक और कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में केरोसिन पर सरकार की सख्ती के बाद जहां आप मेरठ में लगातार छापेमारी जारी है वहीं मुजफ्फरनगर तक इसकी आंच पहुंची तो शायद मिट्टी का तेल नाले में बहाया जा रहा हो हालांकि पूरा मामला पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही साफ हो सकेगा|