संभल (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के तहसील गुन्नौर क्षेत्र के जुनावाई क्षेत्र में तैनात राजस्व निरिक्षक को एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथ रिश्ववत लेते हुये गिरफ्तार किया है । बताया जा रहा है कि विरासत दर्ज कराने के नाम पर राजस्व निरिक्षक ने दस हजार रुपये की रिश्वत ली । मौके पर ही तहसील परिसर में एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथो कानूनगो को गिरफ्तार कर लिया ।थाना जुनावाई क्षेत्र के गाँव रैंदा निवासी राधेश्याम की माता किरनदेवी के नाम पर रघुपुर पुख्ता खाम में पांच जगह पर पैत्रक जमीन है । पिता की मौत के बाद राधेश्याम ने अपनी माता किरनदेवी के नाम से तहसील प्रशासन के लिये दर्जनों बार खेतों की ठीयाबंदी के लिये लिखित में शिकायत दर्ज करायी थी । जिसके चलते उनकी सुनवाई हल्के पर तैनात राजस्व निरिक्षक शिवदयाल के पास पहुंची तो पिडित से राजस्व निरिक्षक ने प्रत्येक गाटा संख्या पर 15 हजार रुपये की मांग की ।
पीड़ित राधेश्याम ने राजस्व निरिक्षक से संपर्क किया तो उन्होंने दस हजार रुपये अग्रिम रिश्वत की मांग की तो पिडित राधेश्याम ने एंटीकरप्शन टीम के प्रभारी विजयकुमार सिंह से संपर्क किया । पीड़ित को लेकर एंटीकरप्शन टीम बुधवार को तहसील परिसर पहुँची और नोटों पर कैमिकल लगाकर राधेश्याम को राजस्व निरिक्षक को देने के लिये कहे । शिकायतकर्ता राधेश्याम ने तहसील परिसर में संचलित मोटरसाइकिल स्टैंड पर बुलाकर राजस्व निरिक्षक शिवदयाल को दस हजार रुपये की रकम रिश्वत के रुप में दे दी ।पिडित का इशारा पाते ही एंटीकरप्शन टीम ने तत्काल ही राजस्व निरिक्षक शिवदयाल को कैमिकल लगे नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया । मौके पर मौजूद टीम राजस्व निरिक्षक को लेकर कोतवाली गुन्नौर पहुंची जहां राजस्व निरिक्षक के खिलाफ एंटीकरप्शन टीम के प्रभारी विजयकुमार सिंह ने तहरीर देकर थाने में अभियोग पंजीकृत कराया ।
Reported By :- Ramvresh Yadav
Published By :- Vishal Mishra