लखनऊ (जनमत) ;- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अचानक तबियत बिगड़ गयी है. वहीँ जानकारी मिल रही है कि उन्हें इलाज के लिए संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। वहां डॉक्टरों ने दिमाग से संबंधित कई जांचें की हैं।
वहीँ जानकारी मिल रही है कि कुछ दिन पहले उनकी नाक से खून आया था। पीजीआई के डॉक्टर प्रो. अमित अग्रवाल ने बताया कि भर्ती होने के बाद मुलायम सिंह का रुटीन चेकअप किया गया। साथ ही उनको कमजोरी की भी शिकायत थी। फिलहाल उनकी डायबिटीज थोड़ी बढ़ी पाई गई है। उन्हें कुछ ही देर में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसी के साथ ही बताया की इस मामले में घबराने की बिलकुल भी ज़रुरत नहीं हैं.