मुहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी सिटी ने की “बैठक”… 

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :-  यूपी के गोरखपुर जिले के कोतवाली थाना परिसर में एसपी सिटी में ने आगामी मुहर्रम त्यौहार को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक किया. इस दौरान एसपी सिटी ने लोगों से कहा कि पुरानी परंपरा के अनुसार आप लोग अपने त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए. कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए.वहीं लोगों ने भी कुछ मुद्दों से एसपी सिटी को अवगत कराया.

जिसमे जाम की समस्या को देखते हुए रूट डायवर्जन की बात कही गई. हालांकि पुलिस ने लोगो को आश्वासत करते हुए कहा की जिन रास्तो, चौराहा से ताजिया का जुलूस निकलेगा. वहा डायवर्ज किया जाएगा. इस मौके पर एसपी सिटी ने कहा कि ताजिया के हाइट का ध्यान रखा जाए,तेज आवाज में डीजे ना बजाया जाए,त्योहार मनाने के साथ ही अन्य लोगों की भावनाओं का भी आपलोग सम्मान करें.

.इस मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह, दुर्गाबाडी चौकी प्रभारी पप्पू राय, नखास चौकी प्रभारी सुशील कुमार चौरसिया,एसआई अरविन्द कुमार राय सहित कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारियों के साथ बड़ी संख्या में संभ्रांत लोग मौजूद रहे.

REPORT- AJEET SINGH…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…