हरदोई(जनमत):- हरदोई में नगर निकाय चुनाव को लेकर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने पहले तो वोट डाला और फिर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा रिकॉर्ड तोड़ जीतेगी और हरदोई पूरे जिले में टिकट तो मुझसे पूछे नहीं गए थे फिर भी मैं कह सकता हूं 9 से 10 तक तो जीतेगी ही और प्रदेश में भाजपा बहुमत से जीतेगी शिवपाल यादव द्वारा एक ट्वीट किया गया कि निष्पक्ष रुप से अगर मतदान होता तो समाजवादी पार्टी सारी सीटें जीतती इसको लेकर नरेश अग्रवाल ने कहा कि देखिए यह मतदान वैसे भी निष्पक्ष होगा क्योंकि मेंबरों के इतने लोग चुनाव लड़ रहे हैं कोई गड़बड़ी करे तो मेंबर ही वहां मधुमक्खी की तरह चिपक जाएंगे यह तो वो लोग आशंका कर रहे गड़वरी कि जो लोग कमजोर हैं|
अखिलेश यादव ने कहा कि बड़े नेता देश में बड़ी चीज बेच रहे हैं और छोटे नेता प्रदेश में छोटी चीज बेच रहे हैं इसको लेकर नरेश अग्रवाल ने कहा कि उनको तजुर्बा है इस मारे बता रहे हैं हमें इसका तजुर्बा नहीं है—- सड़कों की स्थिति पर अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है कहां है कि थोड़ी और बारिश हो जाती तो नाव पर बैठकर वोट डालने जाना पड़ता इसको लेकर नरेश अग्रवाल ने कहा कि हो सकता इटावा और सैफई में ऐसी स्थित हो हम लोगों के हरदोई या उत्तर प्रदेश में ऐसी स्थिति नहीं है—-नरेश अग्रवाल ने कहा देखिए नगर निगम हम सभी जीतेंगे नगर पालिका हम पहले भी सब नही जीते थे अब भी हम सब नहीं जीतेंगे लेकिन बहुमत हमारा ही रहेगा
अखिलेश यादव कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे भारतीय जनता पार्टी डरी हुई है इसलिए उनके नेता हेलीकॉप्टर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं इसको लेकर नरेश अग्रवाल ने कहा कि मैं भगवान भी डरे हुए हैं तो अखिलेश यादव जीतेंगे ही भारतीय जनता पार्टी छोड़िए ईश्वर डरा हुआ है अखिलेश से तो अखिलेश यादव को ही जीतना चाहिए——प्रधानमंत्री के जय श्रीराम के बाद अब जय बजरंगबली कर्नाटक में इसको लेकर नरेश अग्रवाल ने कहा की हमने सुना है वैसे भगवान राम और बजरंगबली में कोई अंतर नहीं है एक मालिक हैं और एक सेवक है तो हम कोई अंतर नहीं समझते—बजरंग दल पर कांग्रेस का एक अटैक हुआ है कि बजरंग दल पर बैन लगा देना चाहिए जोकि बहुत पुराना भाजपा का दल है इसको लेकर नरेश अग्रवाल ने कहा कि अब हमें तो पता नहीं कि बजरंग दल क्या है हम भारतीय जनता पार्टी जानते हैं और हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं|