रायबरेली (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में सुबह मालदा से चलकर नई दिल्ली जा रही फरक्का एक्सप्रेस ई रेल हो गई हादसा इतना भीषण था की इंजन समेत पांच कोच हरचंदपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 300 मीटर पूरब में बिखर गए लगभग 5:45 पर हुए इस हादसे में क्षेत्रीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है तथा 35 लोगों के घायल होने की संभावना है। राहत और बचाव कार्य के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ आम जनता व कुछ ही देर में एनडीआरफ का पूरा जमला पहुंच गया। राहत और बचाव का कार्य लगभग पूरा हो चुका है सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल रेलवे द्वारा रीस्टोरेशन का कार्य शुरू हो चुका है। डीआर एम सतीश कुमार नार्दन रेलवे लखनऊ मंडल ने बताया 6 लोगों की इस भीषण दुर्घटना में मौत हुई है 35 लोग घायल हैं सबसे पहले रेलवे की प्राथमिकता यही है कि घायलों का इलाज व्यवस्थित ढंग से किया जा सके उसके बाद पुनर्निर्माण का कार्य शुरू होगा। एमएलसी दिनेश सिंह मौके पर पहुंची उन्होंने कहा केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार लगातार हादसे की जगह पर जानकारी बनाए हुए हैं पूरा सरकारी तंत्र बेहतर से बेहतर करने को प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार रेल हादसे पर नजर बनाए हुए है. हालाँकि केंद्रीय सरकार ने 5 लाख रुपये एवं घायलों को एक लाख व मामूली रूप से चोटिल को 50 हज़ार रुपये की सहायता राशी प्रदान की जाएगी.