लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश सरकार जहाँ प्रदेश में महिलाओं से जुडी नयी योजनाओ पर काम कर रही हैं. वहीँ महिलाओं को लेकर के सरकार ज़ल्द ही एक नयी योजना लांच करने जा रही है. जो की महिलाओं के लिए यूपी सरकार का एक बड़ा तोहफा है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में ‘पिंक एक्सप्रेस’ की तर्ज पर दिसंबर से लगभग 50 ‘रानी लक्ष्मीबाई’ महिला स्पेशल बसें शामिल होने जा रही हैं।
यह भी पढ़े- पाकिस्तान ने फिर दिखाया अपना असली चेहरा…
वहीँ इनसे महिलाएं राजधानी लखनऊ सहित आठ महानगरों से सफर कर पाएंगी। खास ये कि इस वातानुकूलित बस का किराया वॉल्वो और स्कैनिया से कम है। यात्री को इस बस में 1.42 रुपये प्रति किमी. की दर से किराया और किराए का 7 फीसदी सेस व 5 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा। 32 सीटर बस में 232 यानी दोनों तरफ दो-दो सीटें होंगी। इससे सफर आरामदायक होगा।मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) ने जानकारी दी की अभी बस के ‘रानी लक्ष्मीबाई’ के नाम पर स्वीकृति मिलना अभी शेष है, लेकिन यह योजना सरकार की और से महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा ज़रूर साबित हो सकती है.