लखनऊ (जनमत) :- आयुष्मान भारत योजना को पीएम मोदी ने इसलिए शुरू किया की देश के गरीब इसका फायदा उठा सके लेकिन राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल केजीएमयू में आयुष्मान भारत योजना दम तोड़ते हुए नज़र आ रही है. इस योजना का कार्ड लेने से केजीएमयू के डॉक्टर ने साफ इनकार कर दिया । वहीं इस मामले की जानकारी होते ही शाहजहाँपुर क्षेत्र के विधायक ने इस मामले में डाक्टर से बात की तो डाक्टरो ने बीजेपी विधायक से भी बदतमीजी की और धमकी देते हुए कहा गया की यहां अगर कुछ कहोगे तो मरीज को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा ।
हालाँकि मामला बढ़ने पर केजीएमयू प्रशासन ने विधायक से माफी मांगी । साथ ही केजीएमयू प्रशासन ने मरीज़ के इलाज़ में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर को तलब किया है । वहीं विधायक ने बताया की इस मामले की शिकायत वो पीएम मोदी और सूबे के मुखिया सीएम योगी से भी करेंगे… इस मामले को सदन में भी उठाएंगे । अब देखने वाली बात यह है की जिस योजना को गरीबो के लिए वरदान बताकर सरकार प्रचारित कर रही है ….वहीँ यह बहुचर्चित योजना भाजपा शासित राज्यों में ही प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ती नज़र आ रही है.