राजधानी लखनऊ बनेगी तेजस की रफ़्तार की “गवाह”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी की राजधानी लखनऊ तेजस की रफ़्तार की गवाह बनेगी, वहीँ इस दौरान यात्रियों के लिए विशेष इंतज़ाम किये जा रहें हैं. आपको बता दे कि तेजस एक्सप्रेस का उद्घाटन चार अक्तूबर को होगा। वहीँ पहली यात्रा पर लखनऊ जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों को आईआरसीटीसी ख़ास तोहफा देने जा रहा है, बताया जा रहा है की तेजस की पहली यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी मुफ्त में लंच देगा। लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके साथ ही आईआरसीटीसी उनकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए गिफ्ट भी देगा। उद्घाटन समारोह लखनऊ जंक्शन पर आयोजित होगा।  इसे लेकर सोमवार को जहां पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम विजयलक्ष्मी कौशिक ने लखनऊ जंक्शन पर स्थितियों का जायजा लिया वहीँ कैब-वे से लेकर प्लेटफॉर्म तक की तैयारियों का निरिक्षण भी किया. भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक के मुताबिक चार अक्तूबर को ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कॉम्प्लीमेंट्री लंच भी दिया जाएगा। यह लंच लखनऊ से कानपुर, गाजियाबाद व नई दिल्ली के लिए जाने वाले यात्रियों को मिलेगा।

Posted By :- Amitabh Chaubey