लखनऊ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजनीती में जहाँ पुराने दिग्गज नेता नवगठित पार्टी बनाकर लोकसभा चुनाव से पहले अपनी ज़मीन तैयार करने की जुग्गत में लगे हें हैं वहीँ इसी कड़ी में करीब दो दशक से बतौर निर्दलीय मैदान में मौजूद रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है। जिसके बाद अब वो अपने सियासी सफ़र में एक पार्टी के बैनार तले हाथ अजमाना चहेते हैं.
यह भी पढ़े –तीन प्रेमिकाओं के चक्कर में आशिक पंहुचा हावालात…
वहीँ इसी बीच बताया की अभी हाल ही में एससी-एसटी एक्ट में जो संसोधन हुआ है उसी के विरोध के लिए उन्होंने नई पार्टी जा गठन कर लिया है. अपने राजनीतिक सफर के 25 वर्ष पूरे होने पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने अपना अलग दल बना लिया है। राजा भैया आने वाली 30 नवंबर को लखनऊ में अपनी पार्टी जनसत्ता दल की रैली की तैयारी में लगे हैं। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम जनसत्ता दल रखा है.