देश/विदेश – उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार पहुचे । वहीँ इस दौरान रामनगरी में पीएम ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर तीख हमला बोला। भाषण के अंत में जय श्रीराम का नारा भी लगाया। जानिए उनके भाषण की 10 बड़ी बातें। मोदी छेड़ता नहीं है, लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ता भी नहीं है। आतंकी कमजोर सरकार के इंतजार में। पिछली सरकार वोट के लिए आतंकियों को छोड़ देती थी।
आज भी आतंक की फैक्टरी चल रही है। अयोध्या की दीवाली अब भव्य हो गई है। अब इसकी चर्चा पूरी दुनिया में। हमने गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई। मैंने हर गरीब के दर्द को समझा है। गरीब आगे बढ़ना चाहता है, मजदूर आगे बढ़ना चाहता है, उसे एक संबल की जरूरत होती है। हमने इस बार अभूतपूर्व कुंभ मेला करवाया। हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की इन पार्टियों ने कभी परवाह ही नहीं की। श्रमिकों और गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया, भाजपा सरकार सभी के लिए काम कर रही है.