अयोध्या(जनमत):- अयोध्या शहर के नियावा स्थित रामा फर्नीचर की दुकान में राम पथ पर चल रहे निर्माण कार्यों में फिर से लापरवाही देखने को मिली है। वही इस लापरवाही के चलते पानी की पाइप लाइन टूटने की वजह से फर्नीचर दुकान के बेसमेंट में पानी भरा गया। पानी भर जाने के कारण दुकान के अंदर रखें फर्नीचर में बर्बाद हों गए। लगभग लाखों के फर्नीचर बर्बाद हुए हैं।
दुकान के रामा फर्नीचर के प्रोपराइटर शरद जायसवाल ने बताया कि यहां डक्ट का निर्माण कार्य चल रहा था नाला बन गया था 15 दिनों से ऐसे ही खुला पड़ा था,ना तो यहां के ठेकेदार कार्यदाई संस्था द्वारा मट्टी नहीं पाती गई। जिसके वजह से आज हमारी दुकान में पानी भर गया। जिसके कारण हमारा लाखों का नुकसान हुआ है और सूचना भी दे दी गई सुबह अभी तक कोई मट्टी पाटने वाला नहीं आया।
Reported By:- Azam Khan
Posted By:- Amitabh Chaubey