लखनऊ(जनमत) :- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित भंडार डिपो पर रेलवे बोर्ड के सामग्री प्रबंधन अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया गया …. वहीँ इस निरीक्षण के दौरान रेलवे बोर्ड के वी.पी. पाठक, मनीष पाण्डेय, आलोक मिश्रा के अलावा और भी अधिकारी और सामग्री प्रमुख भी मौके पर मौजूद रहे… इस निरीक्षण के दौरान सामग्री प्रबंधन अधिकारी ने पौधा रोपण किया और रेलवे अधिकारियों को भंडार डिपो में चीजो को और भी बेहतर करने के निर्देश दिए…. वहीँ इस दौरान बताया कि यहाँ समय के साथ काफी बदलाव हुआ है, हालाँकि अभी और भी बदलाव किये जाने की जरूरत है…
इसके लिए प्रयास कियें जा रहें हैं…. तकनीक से जुड़ें रहेने और कार्यो में सुगमता के लिए सबसे ज्यादा रेलवे विभाग का काम ऑनलाइन किया जा रहा है| वहीँ इस निरीक्षण के दौरान विभाग के कार्यो की समीक्षा की गयी जिसेक बेहतर परिणाम मिले है| हालाँकि विभागीय स्तर पर अभी और भी बदलाव और कार्य को सुगम बनाने के लिए प्रयास किये जा रहें हैं|