लखनऊ(जनमत) दिल्ली एनसीआर में ठंड और कोहरे ने रेलवे यातायात को प्रभावित कर डाला। ट्रेनें जहां अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुच रही हैं| वही कोहरे के नाम पर यात्री गाड़ियों को 31 मार्च तक निरस्त कर महकमे अपनी जेब भरने के लिए मालगाड़ियों पर ध्यान दे रहा है और यात्री सुविधाओ पर जरा भी ध्यान नहीं दे रह हैं|
वही रेलवे प्रशासन ने कोहरे के नाम पर कई सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया था| जब की दिसम्बर और जनवरी में इतना कोहरा नहीं पड़ता की ट्रेनों को रद किया जाये| कई सारी ट्रेने पहले 15 मार्च तक निरस्त की गई थी| जिसको देखते हुए यात्रियो ने 20 मार्च को होली होने के कारण अपने टिकेट बुक कार्य था और उन्हें कंफर्म टिकेट मिल गया था| लेकिन वही 15 फरवारी को खत्म होने वाले इस निरस्तीकरण को बढ़ा कर 31 मार्च तक कर दिया हैं जिससे यात्रियो की होली बेरंग हो गई हैं|
सब से जादा यात्री जम्मू कश्मीर,बिहार, पंजाब व उत्तर प्रदेश के पूर्व इलाके के हैं जिन्हें खूब परेशानी हो रही हैं| इन लोगो को दुबारा टिकेट करने मै कंफर्म टिकट मिलने में परेशानी हो रही हैं| वही मौसम विभाग की मने तो इस साल तो कोहरा नाम मात्र का ही पड़ा है उसके बावजूद रेलवे कोहरे के नाम पर पैसेंजर व मेल टेर्नो को कैंसिल कर दिया गया और कोहरे में मालगाड़ियो को तेजी से चला रहा है वही उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारियो ने बताया की बोर्ड का इस समय पूरा फोकस मालगाड़ियोका संचालन बढाने में हैं|
वही अधिकारियो का कहना है की वित्त साल पूरा होने को है ऐसे में मालगाड़ियो से कमाई का तय मुकाम पूरा करने का प्रसर हैं| वही बीते साल रेलवे ने मालवाहन से करीब 7000 हजार करोड़ की कमाई की थी और यात्री गाड़ियो से लबभग 2000 करोड़ थी वही रेल मंत्रालय ने 2025 तक मालवाहन से 4 लाख करोड़ कमाई का मुकाम रखा जिसका पूरा दबाव रेलवे के हर जोन के अधिकारियो पर हैं|