नई दिल्ली/ लखनऊ:- रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में रेल मंत्रालय के बोर्ड सदस्यों, जोनल अधिकारियों, मंडल अधिकारियों और आरडीएसओ के साथ बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में विभिन्न संरक्षा पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में सरंक्षा विषय पर चर्चा करते हुए रेलमंत्री ने भारतीय रेल में निरंतर बढ़ रही स्वचालित सिग्नलिंग, क्रू के लाँग आवर अर्थात लंबी कार्य अवधि से जुड़े पहलुओं, यार्ड आधुनिकीकरण एवं यार्ड इनफ्रास्ट्रक्चर, आपदा प्रबंधन टीम संबंधी विभिन्न संरक्षा विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होने अपने संबोधन में कहा कि संरक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार से कोई कमी स्वीकार्य नही है। वैष्णव नें संरक्षा सावधानियों पर बल देते हुए सभी स्थापित नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इसी क्रम में बैठक के दौरान उन्होने सभी को पाक्षिक संरक्षा कार्ययोजना बनाने और उसकी नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिये।