गोरखपुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कई रैन बसेरे हैं, इन रैन बसेरो की क्या हालात है सिटी मजिस्ट्रेट ने इसका रियलिटी चेक कर हकीकत का जायजा लिया और कमियां देख कर नाराजगी भी जाहिर की.. और जल्द कमियों को दुरुस्त किये जाने का निर्देश भी दिया. जानकारी के अनुसार सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर के रेलवे बस स्टेशन पर मौजूद रैन बसेरे के पास पहुंचे जिसके बाद वो ट्रांसपोर्ट नगर के पास मौजूद रैनबसेरे पर भी पहुँचे, जहा रैन बसेरा तो था, लेकिन यहाँ कोई व्यक्ति रैन बसेरे का प्रयोग करता हुआ नहीं मिला .
यह भी पढ़े-मासूम के साथ युवक ने किया दुष्कर्म…
जबकि यहाँ ट्रकों और आने जाने वालों की भीड़ लगी रहती है. इसके साथ ही इस रैनबसेरे के शौचालय की स्थिति बिलकुल खराब मिली. जिसे देखकर सिटी मजिस्ट्रेट ने जमकर फटकार लगाई. वहीँ रैन बसेरों की स्थिति देखकर सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सर्दी शुरू होते ही रैन बसेरे और सुविधाओ पर सवाल उठने लगते है, इस बार इन सवालों से बचने के लिए प्रशासन पहले से ही एलर्ट हो गया है, और रियलिटी चेक कर वास्तविक हालातो का जायजा लेकर स्थिति को दुरुस्त करने की कवायत अभी से शुरू कर दी है। जो कहीं न कहीं ज़रूरी भी है.