लखनऊ कमिश्नर ने चलाई पुलिस अधिकारियों पर हंटर

UP Special News

बारिश में अराजकता फैलाने के मामले में गोमतीनगर में बड़ा एक्शन

लखनऊ/जनमत। लखनऊ कमिश्नर ने बारिश में अराजकता फैलाने के मामले में गोमतीनगर में बड़ा एक्शन लिया है। इस कार्यवाही में पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद समस्त पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।


बतादें कि कल लखनऊ के गोमती नगर में ताज होटल के निकट थाना क्षेत्र में बने अंडरपास के पास बारिश से जल भराव होने तथा आने-जाने वाले राहगीरों व वाहनों के साथ कुछ अराजक तत्वों द्वारा हुड़दंगई तथा अन्य आपत्तिजनक गतिविधियां किए जाने की वीडियो वायरल होने पर इसका संज्ञान लेते हुए थाना गोमती नगर में प्राथमिकी दर्ज की गई तथा चार अलग-अलग टीम बनाकर व क्राइम टीम को लगाया गया।

लखनऊ पुलिस, क्षेत्र में उत्तर प्रदेश शासन की जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके तहत अराजक तत्वों की गिरफ्तारी के प्रयास के क्रम में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, तथा प्राप्त साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुसंगत धाराओं में वृद्धि की गई है। वर्तमान में विवेचना अंतर्गत धारा 191(2),3(5),272,285 व 74(महिला की गरिमा को ठेस पहुँचाने/ लज्जाभंग सम्बन्धी) बीएनएस 2023 प्रचलित है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र ही कर ली जाएगी।

प्रकरण में कार्यवाही के क्रम को जारी रखते हुए प्रथम दृष्ट्या लापरवाही परिलक्षित होने पर, स्थानीय पुलिस उपायुक्त प्रबल प्रताप सिंह,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित कुमावत व सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडे, चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक व चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों उप0नि0 कपिल कुमार,का0 7641 धर्मवीर, का0 7369 वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

REPORTED BY – SHAILENDRA SHARMA/AMBUJ MISHRA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR