लखनऊ(जनमत): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेपटरी हो चुकी लखनऊ की क़ानून व्यावस्था पर बेखौफ बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम देकर राजधानी पुलिस की चूलें हिला दी है। इस बार दुस्साहसिक वारदात में हेलमेट लगाए बाइक सवार बदमाशों ने दिन – दहाड़े सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके,लखनऊ रेलवे स्टेशन के बाहर एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली से उडा दिया। बदमाशों के हमले में घायल प्रॉपर्टी डीलर का ट्रामा सेन्टर में इलाज जारी है जहा पर डाक्टरों ने उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
घर में हो बाहर हो या फिर भीड़भाड़ वाला इलाका, लखनऊ में ऐसी अब कोई भी जगह महफूज नहीं बची। जिसमे आप अपने आपको सुरक्षित कह सके। हैरान और खौफनाक है कि बेखौफ बदमाशों की बंदूके अब रेलवे स्टेशन के बाहर भी गरजने लगी है। यह हाल तब है जब सीएम योगी लगातार कहते रहे है कि पुलिस ऐसा काम करें कि आम आदमी चैन की नींद सोये और अपराधी की जगह जेल में हो। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी सार्वजनिक मंचो पर भी पुलिस की कार्यशैली पर संतोष जताते रहे है। हकीकत की बात कहे तो मुख्यमंत्री के दावों से यह काफी जुदा है। पूरे प्रदेश की बात रहने दे और सिर्फ लखनऊ की बात करे तो राजधानी इन दिनों सनसनीखेज वारदातों से कराह चुकी है। यहाँ लगातार हो रही संगीन वारदातों के बाद बदमाशों ने लखनऊ रेलवे स्टेशन परिसर में प्रॉपर्टी पर डीलर पर गोली चलाकर कानून व्यावस्था की पोल खोल दी है।
जिस प्रॉपर्टी डीलर पर गोली चलाई गई है उसका नाम मूलरूप से बिहार निवास वीरेंद्र सिंह है और वर्तमान में वह लखनऊ में कैन्ट के निलमथा में अपने परिवार के साथ रहता है। वीरेंद्र कार से अपनी पत्नी को लेकर चारबाग आया था और बाद में पत्नी बैंक चली गई। इसी बीच रेलवे स्टेशन के बाहर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। दिन – दहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में प्रॉपर्टी डीलर पर हमले की खबर के बाद से मौके पर पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है। घटना की गंभीरता का अंदाजा भी इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद एडीजी जोन राजीव कृष्णा मामले की जाँच के लिए मौके पर गए। राजीव कृष्णा ने घटना को बेहद गंभीर बताया है। साथ ही यह भी बताया कि सम्भवता हमलावर घायल के जानने वाले रहे होंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्टेशन परिसर में वारदात को अंजाम देना बेहद गंभीर है और पुलिस भी इसे गंभीरता से ले रही है। पुलिस अधिकारी ने डॉक्टर के हवाले से घायल प्रॉपर्टी डीलर की हालत खतरे से बाहर बताई है।