मेरठ। देश में 11 मार्च को पड़ रही त्रयोदशी युक्त चतुर्दशी तिथि में महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है।जो इस बार कई मायने में खास है ।शिव और शक्ति के मिलने के पद पर कई खास योग बन रहे हैं ।शिवयोग सिद्धि योग में पड़ रही शिवरात्रि पर धनिष्ठा नक्षत्र का संयोग होगा । जिससे पर्व की महत्ता और अधिक बढ़ गई। मान्यता है कि पूरी श्रद्धा से भगवान शिव की पूजा करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है शिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा का विधान है इस पावन अवसर पर रुद्राभिषेक का भी खास महत्व बनाया गया।
आपको बता दें मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ और बालेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की मंदिर के बाहर लाइन लगनी शुरू हो गई थी ।जो कि काफी लंबी लंबी लाइन लगी लाइन में खड़े होकर सभी श्रद्धालुओं ने अपनी बारी का इंतजार किया। इसी मौके पर मंदिर के पुजारी ने बताया सिकरोना काल के बाद पहली महाशिवरात्रि आई है जिसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और श्रद्धालु बड़े उल्लास के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं। मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है।
posted by:- Ankush PAl…
report- Narendra kumar.