प्रतापगढ़/जनमत/09 जनवरी 2025। कोहरे में हादसों को रोकने के लिए बुधवार को यातायात पुलिस ने शहर में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चालकों को जागरूक किया। धुंध में सड़क हादसों से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत छोटे-बड़े कामर्शियल वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। धुंध के मौसम में कम दृश्यता के चलते दुर्घटना ना हो इसके लिए जागरूक किया गया।
यातायात उपनिरीक्षक संतोष शुक्ला ने बताया कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे ही कोहरा भी बढ़ेगा। कोहरे के कारण आगे वाले वाहन नजर नहीं आते हैं। इस वजह से आये दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिसे देख उनकी टीम ने वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप भी चिपकाने शुरू कर दिए हैं, ताकि घने कोहरे में लाइट से रिफ्लेक्टर टेप की चमक से वाहन का पता चल सके। इस मौके पर उपनिरीक्षक संतोष शुक्ला, उपनिरीक्षक सुधांशु पाठक, मुख्य आरक्षी संत सरन, आरक्षी प्रभात पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
REPORTED BY VIKAS GUPTA
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR