सिद्धार्थनगर (जनमत):- यूपी के सिद्धार्थनगर पुलिस कप्तान प्राची सिंह को हटाने की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से शोहरतगढ़ विधानसभा से अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा का धरना आज उनके विधानसभा क्षेत्र के दो थाना अध्यक्षों को हटाने के बाद समाप्त हो गया। धरने को समाप्त करवाने के लिए आज शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही, भाजपा जिला प्रभारी हरिचरण कुशवाहा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान धरना स्थल पर पहुंचे। इन लोगों के काफी प्रयास और ढेबरुआ थाना अध्यक्ष के साथ शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष के हटाने के आश्वासन के बाद विधायक ने व्हाट्सएप पर दोनों थाना अध्यक्षों के स्थानांतरण देखने के बाद अपने धरने को समाप्त करने की घोषणा की। आपको बताते चलें कि पिछले 9 दिनों से विधायक विनय वर्मा ज़िले की पुलिस कप्तान प्राची सिंह के ऊपर सिद्धार्थनगर के सभी थानों के को बेचने और जिले में अपराधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे थे ।
उनकी मांग थी कि जब तक सिद्धार्थनगर जिले के कप्तान का ट्रांसफर नहीं हो जाता वह लगातार धरना देते रहेंगे। धरना खत्म करने के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा कि आज शिक्षक एमएलसी ध्रुव त्रिपाठी और स्थानीय विधायक के उनके धरना स्थल पर आकर उन्हें समझाने के बाद उनके सम्मान में वह धरना खत्म कर रहे हैं। पुलिस कप्तान के अब तक ट्रांसफर ना होने के बावजूद धरना समाप्त करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी थाना अध्यक्षों का तबादला हुआ है उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस कप्तान का भी ट्रांसफर कर देंगे। बहरहाल विधायक विनय वर्मा का धरना समाप्त होने से जिले के पुलिस और जिला प्रशासन ने जरूर चैन की सांस ली है। लेकिन इस तरह से बिना मांगों पूरी हुए उनके धरना समाप्त करने को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
REPORT- DHARMVEER…
REPORT- ANKUSH PAL…