कुशीनगर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में विभागीय लापरवाही से एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है| जिले के अमवा खास बंधे पर लक्ष्मीपुर गांव के सामने नारायणी नदी ने तेज कटान करना शुरु कर दिया है|
जिसके चलते आस पास के लोग भयभीत हो गएँ हैं| ग्रामीणों के मुताबिक विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण पहले से दिख रहे खतरे को लेकर कोई बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया, इस कारण नदी बंधे के नजदीक आ गई|
वहीं विभागीय अधिकारी अवर अभियंता शीलभद्र सिंह इसे अचानक बदले घटनाक्रम का प्रभाव बता रहे हैं| अवर अभियंता ने बताया कि कि जिस जगह पर वर्तमान में कटान हो रही है वहां दो दिन पहले तक कोई खतरा नहीं दिख रहा था, यह अचानक नदी के रुख मोड़ने की वजह से हुआ है|
वहीँ इस दौरान कटान से हो रहे खतरे को देखकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण बन्धे पर इकठ्ठा हो रहे हैं| ग्रामीणों के मुताबिक अगर समय रहेते ठोस कदम उठायें जाते तो शायद ऐसी नौबत नहीं आती|
Report – Pradeep Yadav/Kushinagar