गोरखपुर/जनमत/04 दिसम्बर 2024। जंगल कौड़िया के ग्राम जिंदापुर अखंड शक्ति इन्टर कालेज के प्राँगण में विशाल धम्म लर्निंग सेंटर सारनाथ के अध्यक्ष पूज्य भंते चन्द्रिमा थेरो सैकड़ो बौद्ध भिक्षु संघ के साथ सारनाथ से लेकर देवधर होते हुए कुशीनगर तक की धम्म चारिका की जा रही है। इसी कड़ी में धम्म चारिका पदयात्रा करते हुए जनपद गोरखपुर के चौरी चौरा, राप्ती नगर, बरगदवा, मोहरीपुर, मानीराम होते हुए ब्लॉक जंगल कौड़िया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिंदापुर में अखंड शक्ति इन्टर कालेज पहुंच करके एक विशाल धम्म चारिका का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मोलई प्रसाद के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दूर-दूर से विभिन्न क्षेत्रों से उपासक – उपाशिकाएं एवं बच्चे विशाल धम्म चारिका पद यात्रा सम्मेलन में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम संचालक मोलई प्रसाद ने कहा कि गौतम बुद्ध जी ने कहा है कि बौद्ध धाम का क्या पहचान, मानव मानव एक समान। बौद्ध धर्म का क्या नारा, करुणा मैत्री भाई चारा।
REPORTED BY KAMLESH MANI BHATT
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR